Latest News

जालंधर के कुख्यात Night क्लब में Late Night Fight का मामला, CP के नोटिस के बाद थाना पुलिस ने दर्ज की DDR, पढ़िए खबर

By RAJESH KAPIL, EDITOR-IN-CHIEF

Published on 07 Aug, 2025 12:45 PM.

  •  

 

           जय हिन्द न्यूज/जालंधर


शहर के रिहायशी क्षेत्र लाजपत नगर में अवैध ढंग से स्थापित NOTORIUOS (कुख्यात) नाइट क्लब में फाइट का मामला सीजफायर के बावजूद अंदरखाते तूल पकड़ रहा है। बेशक पुलिस को केस दर्ज करने के लिए जरूरी बयान अभी नहीं मिले हैं लेकिन पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा ने सख्त रूख अपनाते हुए क्लब को पाबंदी समयावधि के बावजूद लेट नाइट तक क्लब खोलने के आरोप में शो काज नोटिस जारी कर दिया है।
 

 

 

 

 

अंदर की खबर यह भी है कि पुलिस कमिश्नर ने घटना की जानकारी सिटी पुलिस के डोमेन में सांझा न करने पर कुछ वरिष्ठ अधिकारियों समेत कुछ सुपरवाइजरी अफसरों की जमकर क्लास भी लगाई है और भविष्य में ऐसे मामलों की जानकारी तत्काल सांझा करने को लेकर एक इंटरनल विभागयी सकुर्लर भी जारी कर दिया है। पता चला है कि सीपी की सख्ती भांपते ही थाना 4 पुलिस ने इस बाबत DDR भी दर्ज कर ली है।
 

 

 

 

 

उधर, दूसरी तरफ नाइट क्लब में दो पक्षों की फाइट में पूरे स्यापे की जड़ एक बंटी चावला नामक व्यक्ति बताया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक हर रात डेढ़ बोतल पीकर उक्त क्लबो-पार्टियों में हंगामा खड़ा करना या विवाद का कारण बनना एक स्यापे की जड़ युवक का रोज का काम है। बताते है कि किसी समय एक दुध्ध वाले दी जनानी भज्जा के ले जाने इस कुख्यात व्यक्ति का 66 फुटी रोड पर जमीनी सौदे के हर काले धंधे में मोटा हिस्सा बनता था।
 

 

 

 

 

जानकार यह भी बताते हैं कि कुछ ही सालों में यह कुख्यात मनी-लांड्रिंग जैसे पैरलर प्रोसैस के जरिए जहां कई छोटे डीलरों को लैंड डिवैल्पर बना दिया बल्कि खुद के भी वारे-न्यारे कर लिए। हालांकि बीते कुछ सालों के दौरान एक मीसने जिहे बन्दे ने जो डबल रोटी बेचकर अपनी 2 वक़्त की रोटी कमाता था, ने इसके साथ GOOD FAITH में ऐसा बड़ा धोखा दिया कि "इस दे सिधी दिमाग ते सट्ट वजी" जिस कारण वो हर रात ऐसे ही पीने का बाद आपे से बाहर हो जाता है।
 

 

 

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह "कुख्यात' बेगानी महिलाओं के प्रति भी काफी अश्लील टिप्पणीयां करता है जिस कारण पहले भी काफी विवाद हो चुके हैं। हालांकि नशा उतरने के बाद अगली सुबह खतरे की घंटी बजती देख "पाये लागू" होकर बचता चला आ रहा है। मगर सूत्रों की माने तो अब एजैंसियों की नजरों में आने के बाद उसकी हरकतों पर नजर रखी जा रही है। क्या-कब-कैसे सब नोट किया जा रहा है। हालांकि फाइट के दौरान कुख्यात अपनी पैंट तक संभाल नहीं पा रहा था और “कुंडीयां मुच्छा वाला एमएम” उसे मुश्किल से संभाल रहा था।
 

 

 

 

 

सूत्र बताते हैं कि बीते कल कुख्यात की एक कॉफी शॉप पर हाहा-हीही करते और वहां मारपीट की ढींगे हांकने की खबर पीडि़त पार्टी को भी पता चल गई है। उनको पता चल गया है कि कुख्यात मारपीट करने के बाद खुलेआम कहता फिर रहा है कि “साड्डा कि पट्ट लिया”, “साड्डे गन नू ठंड” इत्यादि-इत्यादि।
 

 

 

 

 

वहीं, दूसरी तरफ पीडि़तों के निकटवर्ती बता रहे हैं कि सीजफायर के दौरान अब वो हमलावरों से माफी मंगवाने की मांग पर अडऩे जा रहे हैं। हालांकि यह देखना शेष होगा कि आने वाले समय में यह मामला क्या करवट लेता है लेकिन उससे पहले घटना क़ो लेकर समाज में जमकर थू-थू होने लगी है क्योंकि उस रात भी लड़ाई कुख्यात युवक की गंदी जुबान के कारण इतनी बढ़ गई जबकि “टैब्बी-शैब्बी हुन्नी “डीसैंटली” वहां से जाने भी लगे थे।
 

 

 

 

 

फ्लैशबैक स्टोरी
बीते शनिवार की रात नोटोरियस यानि कुख्यात नाइट क्लब में एक "कुख्यात" के कारण दो पक्षों में फाइट का दबा दिया गया मामला सोमवार को सामने आया था। सैटिंग आदि कि कलई खुलने के बाद पता चला था कि जालंधर-फगवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ईस्टवुड विलेज के मेन आप्रेटर बिल्डर एंड डिवैल्पर त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे तथा भतीजे को क्लब में बुरी तरह से पीटा गया था। मारपीट का आरोप नामी लैदर कारोबारी शैली भाटिया के बेटे टैब्बी भाटिया तथा अन्य साथियों पर लगा था जिसमें कुख्यात साथी भी शामिल बताया गया जिसकी "पीती-खाद्दी" विच बरती गई बोलवाणी करके विवाद इतना बढ़ा। घटना के बाद मल्हौत्रा का बेटा और भतीजा गंभीर घायल तथा इंजरी अंडर आब्जरवेशन होने के कारण न तो बयान हो पाए और पुलिस केस दर्ज कर पाई है। इसी बीच शहर के नामचीन भी सीजफायर करवाकर मैटर सॉलव करने में जुटे बताए जा रहे हैं लेकिन मामला फिलहाल पुलिस के भी गले की फांस बना हुआ है क्योंकि पीडि़तों के बयान न होने के कारण दोष तय नहीं किए जा सकते। हालांकि थाना 4 के एसएचओ को अपने स्तर पर भी समाज में घटित बेसिक केस दर्ज करने का पूरा अधिकार है जिसका इस्तेमाल फिलहाल नहीं किया गया है।

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper

Readership: 295663